बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कॉर्पियो कार सवार लोग किसी आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे. रास्ते में खुर्जा की नेहरूपुर चुंगी के पास हादसा हो गया.
क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती सराय मुर्तुजा निवासी फैजान, जुबेर, फैज, अदनान, जीशान, कामरान और समीर (19) पुत्र रहीमुद्दीन स्कॉर्पियो कार से मुंडाखेड़ा एक समारोह में शामिल होने गए थे. समारोह से लौटते समय अग्रवाल फाटक से खुर्जा रोडवेज की ओर तरफ आ रहे थे. कार की रफ्तार काफी तेज थी. ऐसे में नेहरूपुर चुंगी के पास बने डिवाइडर से कार टकरा गई और पलट गई. हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. हादसा होते ही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया. अन्य छह घायलों का खुर्जा के कैलाश अस्पताल में इलाज शुरू किया गया. जहां कामरान की हालत गंभीर होने पर उसको अलीगढ़ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ में इलाज के दौरान सुबह कामरान ने भी दम तोड़ दिया. अन्य पांच युवकों का कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है. कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि हादसे में दो युवक की मौत हुई है और पांच लोगों घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है, जहां पर एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है.
घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. ऐसे में नेहरूपुर चुंगी के पास बने डिवाइडर से कार टकरा गई और पलट गई. हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ेंः रास्ते में खड़े ट्रक से टकराए स्कूटी सवार युवक, एक की मौत, एक घायल