ETV Bharat / state

बुलंदशहर के विकास के लिए 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास - भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह

बुलंदशहर जनपद के पंचायत सभागार में शनिवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने 22 करोड़ की लागत से सड़कें, 16 करोड़ के नाले और दो करोड़ की लागत से गांवों में एलईडी लाइट लगाने के कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे हैं. पूर्व की सरकारों में थैला लेकर वसूली होती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही इस प्रथा को बदला और इसका सीधा फायदा जनता को हो रहा है.

40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 1:07 PM IST

बुलंदशहर: बुलंदशहर जनपद के पंचायत सभागार में शनिवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने 22 करोड़ की लागत से सड़कें, 16 करोड़ के नाले और दो करोड़ की लागत से गांवों में एलईडी लाइट लगाने के कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे हैं. पूर्व की सरकारों में थैला लेकर वसूली होती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही इस प्रथा को बदला और इसका सीधा फायदा जनता को हो रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में ब्लॉक को ग्रामीण विकास के नाम पर बहुत कम धनराशि दी जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाया और गांवों में विकास की गंगा बहाई. सपा सरकार में पश्चिमी यूपी के लोग पलायन के लिए मजबूर थे, लेकिन अब सूबे से गुंडों व बदमाशों ने पलायन किया है. प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इससे प्रदेश की जनता को बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना होगा.

40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

इसे भी पढ़ें -डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि जिला पंचायत लगातार गांवों के विकास को लेकर संकल्पित है. अब कार्य करने का पुराना ढर्रा बदल गया है और निष्पक्ष और भ्रष्टाचार रहित तरीके से गांवों में विकास कराए जा रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने जनता को बिना भ्रष्टाचार के विकास की सौगात दी है.

पूर्व की सरकारों में जहां गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं होती थी. वहीं, अब न केवल पानी की निकासी की व्यवस्था की गई, बल्कि गांवों में शहर की तर्ज पर एलईडी लाइटें लगाने की योजना बनाई गई है. इस दौरान वहां सूबे के वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, सिकंदराबाद विधायक विमला सोलंकी, खुर्जा विधायक बिजेंद्र खटीक, धर्मेंद्र चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहर: बुलंदशहर जनपद के पंचायत सभागार में शनिवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने 22 करोड़ की लागत से सड़कें, 16 करोड़ के नाले और दो करोड़ की लागत से गांवों में एलईडी लाइट लगाने के कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे हैं. पूर्व की सरकारों में थैला लेकर वसूली होती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही इस प्रथा को बदला और इसका सीधा फायदा जनता को हो रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में ब्लॉक को ग्रामीण विकास के नाम पर बहुत कम धनराशि दी जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाया और गांवों में विकास की गंगा बहाई. सपा सरकार में पश्चिमी यूपी के लोग पलायन के लिए मजबूर थे, लेकिन अब सूबे से गुंडों व बदमाशों ने पलायन किया है. प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इससे प्रदेश की जनता को बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना होगा.

40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

इसे भी पढ़ें -डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि जिला पंचायत लगातार गांवों के विकास को लेकर संकल्पित है. अब कार्य करने का पुराना ढर्रा बदल गया है और निष्पक्ष और भ्रष्टाचार रहित तरीके से गांवों में विकास कराए जा रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने जनता को बिना भ्रष्टाचार के विकास की सौगात दी है.

पूर्व की सरकारों में जहां गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं होती थी. वहीं, अब न केवल पानी की निकासी की व्यवस्था की गई, बल्कि गांवों में शहर की तर्ज पर एलईडी लाइटें लगाने की योजना बनाई गई है. इस दौरान वहां सूबे के वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, सिकंदराबाद विधायक विमला सोलंकी, खुर्जा विधायक बिजेंद्र खटीक, धर्मेंद्र चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.