ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक नहीं, लेकिन सावधान रहना जरूरीः CM योगी - jatiya hospital khurja

आज बुलंदशहर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath). खुर्जा के जटिया अस्पताल में कोविड सुविधाओं का किया निरीक्षण. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

बुलंदशहर विधानसभा खुर्जा
बुलंदशहर विधानसभा खुर्जा
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 5:29 PM IST

बुलंदशहरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को बुलंदशहर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर में खुर्जा के एनआरसी कालेज मैदान में बने हेलीपैड पर दोपहर 1:20 पर उतरा. हेलीकाप्टर से उतर कर मुख्यमंत्री कार सवार होकर से सेठ सूरजमल जटिया अस्पताल परिसर में पोर्टेबल हेल्थ केअर यूनिट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.यहां उन्होंने खुर्जा में जटिया अस्पताल में कोविड सुविधाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद मतदाता संवाद कार्यक्रम के तहत खुर्जा के जटिया अस्पताल में अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश के अंदर उत्तर प्रदेश में कोविड प्रबंधन को सराहना मिली है. प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में बेहद सफल रहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद के दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कासगंज में बोले- पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार को अब तक भुगत रही है जनता

मुख्यमंत्री ने पोर्टेबल हेल्थ केअर यूनिट का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जीवन और जीविका बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कोविड की दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार ने रेल चलाकर ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश में कराई थी. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए 14 ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय हैं. प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने में प्रदेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रदेश में 9.93 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया और प्रदेश तीसरी लहर को रोकने में सफल हुआ है. कुछ दिन में तीसरी लहर पूरी तरह से नियंत्रित हो जाएगी.

बुलंदशहर पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि फ्री में सभी को वैक्सीन प्रदान करने में हमें सफलता प्राप्त हुई थी. आज उसका परिणाम है कि थर्ड वेब पूरी तरह से नियंत्रित है. तेजी से कोरोना के केस कम हुए हैं. सीएम ने कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि तीसरी लहर खतरनाक नहीं लेकिन सावधानी जरूर बरतें.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को बुलंदशहर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर में खुर्जा के एनआरसी कालेज मैदान में बने हेलीपैड पर दोपहर 1:20 पर उतरा. हेलीकाप्टर से उतर कर मुख्यमंत्री कार सवार होकर से सेठ सूरजमल जटिया अस्पताल परिसर में पोर्टेबल हेल्थ केअर यूनिट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.यहां उन्होंने खुर्जा में जटिया अस्पताल में कोविड सुविधाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद मतदाता संवाद कार्यक्रम के तहत खुर्जा के जटिया अस्पताल में अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश के अंदर उत्तर प्रदेश में कोविड प्रबंधन को सराहना मिली है. प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में बेहद सफल रहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद के दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कासगंज में बोले- पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार को अब तक भुगत रही है जनता

मुख्यमंत्री ने पोर्टेबल हेल्थ केअर यूनिट का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जीवन और जीविका बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कोविड की दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार ने रेल चलाकर ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश में कराई थी. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए 14 ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय हैं. प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने में प्रदेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रदेश में 9.93 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया और प्रदेश तीसरी लहर को रोकने में सफल हुआ है. कुछ दिन में तीसरी लहर पूरी तरह से नियंत्रित हो जाएगी.

बुलंदशहर पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि फ्री में सभी को वैक्सीन प्रदान करने में हमें सफलता प्राप्त हुई थी. आज उसका परिणाम है कि थर्ड वेब पूरी तरह से नियंत्रित है. तेजी से कोरोना के केस कम हुए हैं. सीएम ने कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि तीसरी लहर खतरनाक नहीं लेकिन सावधानी जरूर बरतें.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 30, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.