ETV Bharat / state

बुलन्दशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर ओवर लोडिंग से भरभरा कर गिरा, मलबे में 4 मजदूर दबे - कैरेट किंग ऑफ इंडिया

बुलन्दशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर गिरने से 4 मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया. 3 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

Cold store collapsed
Cold store collapsed
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 1:27 PM IST

हादसे की जानकारी देते एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक कुमार मिश्र

बुलन्दशहरः जिले में शनिवार देर रात निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र के सिकंदराबाद में वेजिटेबल निर्यातक कंपनी के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर ओवर लोडिंग के चलते भरभरा कर गिर गया. इसमें 5 शट्रिंग फ्लोर अचानक गिर गए. इस दौरान लोडिंग कर रहे 4 मजदूर मलबे में दबे गए. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर एक मजदूर को निकाल लिया. जबकि, 3 अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे की जानकारी पर मौके पर डीएम, एसएसपी पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. वहीं, इस दौरान मजदूरों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

दरअसल, सिकंदराबाद में सन शाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के 5 शटरिंग फ्लोर गिर गए, जिससे कैरेट प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. कहा जा रहा है कि कैरेट प्लांट में 24 घंटे काम चलता है. मजदूर शिफ्ट में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड कई सौ करोड़ रुपये की सब्जियों का कई देशों में एक्सपोर्ट करने का काम करता है. कोल्ड स्टोर के मालिक कर्नल सुभाष देशवाल कैरेट किंग ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर हैं.

वहीं, मौके पर पहुंचे भाजपा के विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मजदूरों के परिजनों को समझाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. शीघ्र ही फंसे हुए लोगों को निकाल लिया जाएगा. बुलंदशहर के जिला अधिकारी ने भी एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि गौरव, दिनेश और हरिचंद नाम के मजदूरों अभी फंसे हुए हैं. भाजपा विधायक ने हादसे की जांच कराए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः ईद की मुबारकबाद देने जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत

हादसे की जानकारी देते एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक कुमार मिश्र

बुलन्दशहरः जिले में शनिवार देर रात निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र के सिकंदराबाद में वेजिटेबल निर्यातक कंपनी के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर ओवर लोडिंग के चलते भरभरा कर गिर गया. इसमें 5 शट्रिंग फ्लोर अचानक गिर गए. इस दौरान लोडिंग कर रहे 4 मजदूर मलबे में दबे गए. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर एक मजदूर को निकाल लिया. जबकि, 3 अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे की जानकारी पर मौके पर डीएम, एसएसपी पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. वहीं, इस दौरान मजदूरों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

दरअसल, सिकंदराबाद में सन शाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के 5 शटरिंग फ्लोर गिर गए, जिससे कैरेट प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. कहा जा रहा है कि कैरेट प्लांट में 24 घंटे काम चलता है. मजदूर शिफ्ट में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड कई सौ करोड़ रुपये की सब्जियों का कई देशों में एक्सपोर्ट करने का काम करता है. कोल्ड स्टोर के मालिक कर्नल सुभाष देशवाल कैरेट किंग ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर हैं.

वहीं, मौके पर पहुंचे भाजपा के विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मजदूरों के परिजनों को समझाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. शीघ्र ही फंसे हुए लोगों को निकाल लिया जाएगा. बुलंदशहर के जिला अधिकारी ने भी एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि गौरव, दिनेश और हरिचंद नाम के मजदूरों अभी फंसे हुए हैं. भाजपा विधायक ने हादसे की जांच कराए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः ईद की मुबारकबाद देने जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Last Updated : Apr 23, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.