बुलंदशहर: जिले के खुर्जा देहात क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. युवकों पर अपने पिता के शव को संदिग्ध परिस्थितियों में जलाने का आरोप है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को चिता से बाहर निकलवाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला खुर्जा देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकाबिपुर गांव का है. बताया जाता है कि दो बेटों ने अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले का पता तब चला, जब दोनों युवक पिता के शव को छुपा कर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. रास्ते से गुजर रहे दो ग्रामीणों ने संदिग्ध स्थिति में शव को जलते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची तो चिता को अग्नि दी जा चुकी थी. पुलिस ने तुरंत शव को चिता से निकाला. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहे थे. मृतक की पहचान नागेंद्र के रूप में हुई है. वहीं दोनों आरोपियों के नाम गब्बर और बिजेंद्र हैं.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों से पूछताछ कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.