बुलंदशहरः जिले में खुर्जा देहात पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनके कब्जे से करीब 19 किलोग्राम गांजे की बरामदगी की है. पकड़े गए दोनों आरोपी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
जिले के खुर्जा देहात थाने की धराऊ चौकी पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि बरामद हुए गांजे को ये लोग अलीगढ़ जिले से लाए थे. आरोपियों ने बताया कि डिमांड आने के बाद कुछ लोगों को सप्लाई करते हैं. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों को चिन्हित करके उन्हें खोजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बुलंदशहर के अलग-अलग थानों की पुलिस ने काफी गंभीरता दिखाई है और देखा गया है कि अब तक गांजे की कई बड़ी खेप अलग-अलग इलाकों में जिला पुलिस के द्वारा पकड़ी गई है. पकड़े गए बदमाश समीर और फजल की आपराधिक कुंडली भी पुलिस ने खंगाली है. पकड़े गए आरोपी फजल पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट व अन्य गम्भीर मामलों में 5 मुकदमे दर्ज हैं.