ETV Bharat / state

बुलंदशहर: राहगीर से लूट कर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार - थाना गुलावठी क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन, बोलेरो और दो तमंचे समेत आदि सामान बरामद किए हैं.

two miscreants arrested in bulandshahr
बुलंदशहर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में अपराधी लगातार अपराध को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. चाहे रात के अंधेरे में लूटपाट, चोरी हो या फिर दिनदहाड़े लूट या मर्डर की वारदात. सोमवार को थाना गुलावठी क्षेत्र में 2 बदमाशों ने एक राहगीर को हथियार के बल पर लूट लिया. जैसे ही ये घटना हुई तो पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की सूचना 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दे दी. आनन-फानन में सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.

थाना गुलावठी क्षेत्र के सनोटा नहर के पास पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान आरोपी लुटेरे और पुलिस पार्टी के बीच फायरिंग भी हुई. इस मामले में गुलावठी पुलिस ने तत्परता दिखाई और लूट की घटना के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए लूट की घटना के महज दो घंटे के अंदर ही लुटेरों को धर दबोचा.

थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस ने लुटेरों से लूटी गई रकम, पर्स और मोबाइल भी बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपियों से बोलेरो गाड़ी समेत अवैध हथियार भी बरामद किये हैं.

एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना गुलावठी पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों की तलाश शुरू की गई. इसी दौरान सनौटा नहर के पास बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिस पर बदमाश फकाना गांव के जंगल की ओर भागने लगे. पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.

एसएसपी ने बताया कि जबावी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार किया गया. वहीं एक बदमाश भागने का प्रयास करने लगा, जिसको पुलिस टीम द्वारा कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान शहजाद पुत्र मुर्सलीन, निवासी ग्राम बागवाला, थाना अगौता, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई तथा दूसरे बदमाश की पहचान आमिर पुत्र मोबीन निवासी बागवाला, थाना अगौता, बुलंदशहर के रूप में हुई.

घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभियुक्त शहजाद शातिर किस्म का लुटेरा है, जिस पर अलग-अलग थानों में आपराधिक मामलों के 14 मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहरः मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश घायल

बुलंदशहर: जिले में अपराधी लगातार अपराध को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. चाहे रात के अंधेरे में लूटपाट, चोरी हो या फिर दिनदहाड़े लूट या मर्डर की वारदात. सोमवार को थाना गुलावठी क्षेत्र में 2 बदमाशों ने एक राहगीर को हथियार के बल पर लूट लिया. जैसे ही ये घटना हुई तो पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की सूचना 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दे दी. आनन-फानन में सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.

थाना गुलावठी क्षेत्र के सनोटा नहर के पास पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान आरोपी लुटेरे और पुलिस पार्टी के बीच फायरिंग भी हुई. इस मामले में गुलावठी पुलिस ने तत्परता दिखाई और लूट की घटना के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए लूट की घटना के महज दो घंटे के अंदर ही लुटेरों को धर दबोचा.

थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस ने लुटेरों से लूटी गई रकम, पर्स और मोबाइल भी बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपियों से बोलेरो गाड़ी समेत अवैध हथियार भी बरामद किये हैं.

एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना गुलावठी पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों की तलाश शुरू की गई. इसी दौरान सनौटा नहर के पास बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिस पर बदमाश फकाना गांव के जंगल की ओर भागने लगे. पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.

एसएसपी ने बताया कि जबावी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार किया गया. वहीं एक बदमाश भागने का प्रयास करने लगा, जिसको पुलिस टीम द्वारा कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान शहजाद पुत्र मुर्सलीन, निवासी ग्राम बागवाला, थाना अगौता, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई तथा दूसरे बदमाश की पहचान आमिर पुत्र मोबीन निवासी बागवाला, थाना अगौता, बुलंदशहर के रूप में हुई.

घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभियुक्त शहजाद शातिर किस्म का लुटेरा है, जिस पर अलग-अलग थानों में आपराधिक मामलों के 14 मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहरः मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश घायल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.