ETV Bharat / state

फ्लाई ओवर से गिरी बोलेरो कार, दो की मौत तीन घायल - sonbhadra road accident news

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार बोलेरो नीचे गिर गई. इस हादसे में बोलेरो सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

फ्लाईओवर से गिरी बोलेरो कार
फ्लाईओवर से गिरी बोलेरो कार
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 11:18 AM IST

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में फ्लाई ओवर से एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नीचे गिर गई. जिससे बोलेरो सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना देर रात्रि की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से सभी को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. दिवाली के दिन हुई इस घटना से त्योहार के दिन ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

ढाबे से पार्टी करके देर रात लौट रहे थे युवक

दरअसल, जिले के ओबरा क्षेत्र के निवासी पांच युवक एक बोलेर कार में सवार होकर दिवाली की पूर्व संध्या पर डाला क्षेत्र के गुरमुरा ढाबे पर पार्टी करने गए थे. वापसी के दौरान देर रात तेज रफ्तार बोलेरो डाला क्षेत्र स्थित फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई. दुर्घटना में दीपक दुबे पुत्र लालजी दुबे 25 वर्ष और सोनू पटेल पुत्र रवि प्रसाद 23 वर्ष दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक ओबरा के ही रहने वाले थे. इसके अलावा बोलेरो में सवार तीन अन्य युवक सुजीत कुमार, मनदीप सिंह और राजेश चंद्रवंशी उर्फ गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है.

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में फ्लाई ओवर से एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नीचे गिर गई. जिससे बोलेरो सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना देर रात्रि की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से सभी को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. दिवाली के दिन हुई इस घटना से त्योहार के दिन ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

ढाबे से पार्टी करके देर रात लौट रहे थे युवक

दरअसल, जिले के ओबरा क्षेत्र के निवासी पांच युवक एक बोलेर कार में सवार होकर दिवाली की पूर्व संध्या पर डाला क्षेत्र के गुरमुरा ढाबे पर पार्टी करने गए थे. वापसी के दौरान देर रात तेज रफ्तार बोलेरो डाला क्षेत्र स्थित फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई. दुर्घटना में दीपक दुबे पुत्र लालजी दुबे 25 वर्ष और सोनू पटेल पुत्र रवि प्रसाद 23 वर्ष दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक ओबरा के ही रहने वाले थे. इसके अलावा बोलेरो में सवार तीन अन्य युवक सुजीत कुमार, मनदीप सिंह और राजेश चंद्रवंशी उर्फ गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.