बुलंदशहर: अनूपशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डूंगरा जोगी में सोमवार को एक 40 दिन के बच्चे का अपहरण हुआ था. बुलंदशहर पुलिस 8 घंटे में ही बच्चे को गाजियाबाद से बरामद कर लिया. बच्चे का अपहरण उसकी सगी चाची ने किया था. आरोपी महिला को बच्चा नहीं हो रहा था और इसीलिए आरोपी चाची ने बच्चे का अपहरण करने की साजिश को अंजाम दे डाला. वो बच्चे को अगवा करने के बाद गाजियाबाद लेकर पहुंच गई थी.
फिल्मी अंदाज में अपहरण
बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फिल्मी अंदाज़ में सगी चाची स्वास्थ्यकर्मी के भेष में अपने साथी के साथ स्विफ्ट कार से पहुंची. उसने टीकाकरण के नाम पर बच्चे को कार में बुलवाया. घर पर मौजूद बुजुर्ग से घर से रुई लेने के लिए कहा और फिर 40 दिन के भतीजे को लेकर कार से फरार हो गई. अपहरण करने के बाद वो बच्चे को लेकर गाजियाबाद में अपने मकान पर ले गई. डुमरा जोगी संजय शर्मा संजीव पुत्र निरंजन लाल शर्मा की तहरीर पर पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से बच्चे का पता लगा लिया और उसे सकुशल बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने चाची और चाचा को गिरफ्तार किया है.
बच्चा पालने के लिए किया अपहरण
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे का अपहरण की सगी चाची ने भेष बदलकर अपने एक साथी के साथ किया था. बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि उसे बच्चा पैदा नहीं हो रहा था और वो बच्चा पालना चाहती थी. इसी लालच में उसने अपने सगे भतीजे के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. गाजियाबाद से पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.