ETV Bharat / state

बुलंदशहर: यूपी परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने किया पौधरोपण - वृक्षारोपण कार्यक्रम

यूपी के बुलंदशहर में प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने पौधरोपण महा अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाए. अशोक कटारिया बुलंदशहर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. उन्होंने जिले में पौधरोपण महा अभियान की शुरुआत पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पौधा लगाकर किया.

 ashok kataria did plantation
वृक्षारोपण किया
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: आज से पूरे प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पौधरोपण महा अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान अंतर्गत 25 करोड़ पौधे प्रदेश भर में रोपित किए जाने का लक्ष्य है. बुलंदशहर में आज प्रदेश परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संसदीय कार्य (एम.ओ.एस.) विभाग और बुलंदशहर जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने पौधरोपण कर इस महा अभियान की शुरुआत की. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर परिसर में पेड़ लगाया.

सभी लोगों ने पौधरोपण किया
अशोक कटारिया ने परिसर में बरगद, 2 रुद्राक्ष, नीम और कंजी के पौधे रोपित किए. इस मौके पर डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पौधरोपण किया. साथ ही तहसील सदर क्षेत्र अन्तर्गत खेतलपुर भैंसोली के नहर की पटरी के पास पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, राज्य मंत्री अनिल शर्मा, सांसद डॉ. भोला सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पौधे रोपित किए. मंत्री ने पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी पौधरोपण कराया.

लोगों से पेड़ लगाने की अपील की
मंत्री कटारिया ने कहा कि पेड़ लगाने के लिए सभी को जागरूक किया जाए. अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं, ताकि हमें शुद्ध वातावरण मिल सके. पौधों की सुरक्षा के लिए चारों ओर से बाड़ कराए जाने के लिए डीएफओ को निर्देशित किया गया.

बुलंदशहर में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण महाअभियान के अंतर्गत पौधे रोपित किए जा रहे हैं. उन्होंने नागरिकों से भी अधिक से अधिक जुड़ते हुए अपने जनपद को हरा भरा और शुद्ध वातावरण के लिए पौधे रोपित करने की अपील की. इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पांडेय, प्रोबेशनर आईएएस सान्या छावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण किया गया.

सीएम योगी ने संकल्प लिया है कि इस साल पूरे प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक और बुलंदशहर से बलिया तक हर तरफ वृक्ष लगाए जा रहे हैं.
-अशोक कटारिया, प्रदेश परिवहन मंत्री

बुलंदशहर: आज से पूरे प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पौधरोपण महा अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान अंतर्गत 25 करोड़ पौधे प्रदेश भर में रोपित किए जाने का लक्ष्य है. बुलंदशहर में आज प्रदेश परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संसदीय कार्य (एम.ओ.एस.) विभाग और बुलंदशहर जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने पौधरोपण कर इस महा अभियान की शुरुआत की. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर परिसर में पेड़ लगाया.

सभी लोगों ने पौधरोपण किया
अशोक कटारिया ने परिसर में बरगद, 2 रुद्राक्ष, नीम और कंजी के पौधे रोपित किए. इस मौके पर डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पौधरोपण किया. साथ ही तहसील सदर क्षेत्र अन्तर्गत खेतलपुर भैंसोली के नहर की पटरी के पास पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, राज्य मंत्री अनिल शर्मा, सांसद डॉ. भोला सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पौधे रोपित किए. मंत्री ने पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी पौधरोपण कराया.

लोगों से पेड़ लगाने की अपील की
मंत्री कटारिया ने कहा कि पेड़ लगाने के लिए सभी को जागरूक किया जाए. अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं, ताकि हमें शुद्ध वातावरण मिल सके. पौधों की सुरक्षा के लिए चारों ओर से बाड़ कराए जाने के लिए डीएफओ को निर्देशित किया गया.

बुलंदशहर में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण महाअभियान के अंतर्गत पौधे रोपित किए जा रहे हैं. उन्होंने नागरिकों से भी अधिक से अधिक जुड़ते हुए अपने जनपद को हरा भरा और शुद्ध वातावरण के लिए पौधे रोपित करने की अपील की. इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पांडेय, प्रोबेशनर आईएएस सान्या छावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण किया गया.

सीएम योगी ने संकल्प लिया है कि इस साल पूरे प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक और बुलंदशहर से बलिया तक हर तरफ वृक्ष लगाए जा रहे हैं.
-अशोक कटारिया, प्रदेश परिवहन मंत्री

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.