मसूरीः टिहरी के कैंपटी फॉल में पर्यटक के डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है. मसूरी के पास कैंपटी फॉल में बुलंदशहर का एक पर्यटक पैर फिसलने से पानी में गिर गया. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. पर्यटक की मौत की खबर पूरे कैंपटी फॉल में आग की तरह फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पर्यटक के शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से 7 दोस्तों का ग्रुप मसूरी घूमने आया था. सभी रविवार सुबह मसूरी से कैंपटी फॉल घूमने गए. इस दौरान मुख्य कैंपटी फॉल के अलावा अलग-अलग तालाब में सातों दोस्त नहा रहे थे. इस दौरान मुख्य कैंपनी फॉल में नहा रहे अरविंद का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. अरविंद ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की. दोस्तों ने भी अरविंद को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से मदद मांगी, लेकिन जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचते, अरविंद सभी की आंखों से ओझल हो गया.
ये भी पढ़ेंः टिहरी के नरेंद्रनगर में भूस्खलन, बाल-बाल बचा स्कूटी सवार
वहीं, कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन जुराल ने बताया कि मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के तहत यूपी के बुलंदशहर से 7 दोस्तों का ग्रुप घूमने आया था. सभी दोस्त कैंपटी फॉल में अलग-अलग तालाब में नहा रहे थे. 35 वर्षीय अरविंद उर्फ जहूर पुत्र रेवती निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर की नहाते समय तालाब में गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.