बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल जिले के सिकंदराबाद नगर के रहने वाले संजय जैन की पिछले दिनों तबीयत खराब हुई थी, उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उनको मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कोरोना मरीजों की संख्या 245 हुई
जिले में अब 130 एक्टिव कोरोना केस हैं, जबकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है. वहीं अब तक 9 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, 100 से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इस बारे में एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संजय जैन का इलाज मेरठ में चल रहा था. जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.