बुलंदशहर: पहासू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता का काफी लम्बे समय से शोषण करता आ रहा था. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पहासू थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने नहाते समय बना लिया था वीडियो
पहासू थाना क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक काफी लम्बे समय से उनकी बेटी को ब्लैकमेल करके उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता की नहाते समय वीडियो बना ली थी.
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
आरोपी लगातार उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग पीड़िता का शारीरिक शोषण करता था. यही नहीं आरोपी इस घिनौने काम में अपने दोस्तों को भी शामिल करता था. जैसे ही यह मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस ने आनन-फानन में एफआईआर दर्ज की. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
जनपद में महिलाएं नहीं सुरक्षित
गौर करने वाली बात यह है कि जनपद में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन महिलाओं के साथ गंभीर वारदातें होती रहती हैं. पहासू में हुए नाबालिग पीड़िता से शोषण के मामले में पहासू थाना पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि परिजन जब थाने तहरीर लेकर गए तो पुलिस मामला दर्ज करने के बजाए उन्हें घुमाती रही.
एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस की इस लापरवाही को देखते हुए परिजनों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी संतोष कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद पहासू पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.