बुलंदशहर: जनपद में चिंगरावठी हिंसा में जान गंवाने वाले सुमित की मूर्ति की स्थापना गांव में उसके परिजनों ने कराई है. सुमित के पिता अमरजित सिंह ने आगामी 3 दिसंबर 2019 को धर्म परिवर्तन की चेतावनी देकर आत्मदाह करने की बात कही है.
पिछले साल 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावटी पुलिस चौकी पर हुई हिंसा में जान गंवाने वाले सुमित की मूर्ति की स्थापना गांव में दीपावली के मौके पर की गई है. इसके बाद सुमित के पिता का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. सुमित के पिता ने बयान दिया है कि अगर 3 दिसंबर 2019 तक सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह अपने परिवार के साथ न सिर्फ आत्मदाह करेंगे, बल्कि धर्म परिवर्तन भी कर लेंगे.
सुमित के पिता चाहते हैं सीबीआई जांच
आपको बता दें कि सुमित के पिता अमरजीत सिंह बेटे के मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग चाहते हैं, जिसे लेकर समय-समय पर कई हिंदूवादी संगठनों ने उनके समर्थन में धरना प्रदर्शन किया था. वहीं एक हिंदू नेता ने आमरण अनशन तक भी सुमित के पिता के साथ पूर्व में किया था. इसके बाद भी अभी तक भी इस मामले में न ही तो कोई सीबीआई जांच हुई है और न ही यह पता चल पाया है कि आखिर सुमित को गोली किसकी लगी थी.
सुमित के पिता को थी सीएम योगी से उम्मीद
इस मामले में सुमित के पिता ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि उन्हें सीएम योगी से उम्मीद थी, लेकिन सीएम योगी ने उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया है. दीपावली पर सुमित की गांव में मूर्ति स्थापित की गई और शहीद शब्द से मूर्ति पर मृतक सुमित को नवाजा गया.
आपको बता दें कि 3 दिसम्बर 2018 को स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद चिंगरावठी पुलिस चौकी पर हिंसा भड़क गई थी. पुलिस चौकी पर आग लगा दी गई थी, जिसमे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की भी जान गई थी और सिविल सेवा की तैयारी करने वाले सुमित की जान भी चली गई थी.