बुलन्दशहर: मामला जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाईपास गंगनहर के समीप का है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे भाई बहन को रौंद दिया. दुर्घटना में 11 वर्षीय छात्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं छात्रा को मामूली चोटें आई हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाईपास गंगनहर के समीप का है.
- सुबह भाई बहन शहर के यमुनापुरम स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल जा रहे थे.
- तेज रफ्तार ट्रक ने भाई बहन को रौंद दिया.
- दुर्घटना में 11 वर्षीय अभिनव की मौत हो गई.
- दुर्घटना में छात्रा को मामूली चोटें आई हैं.
- परिजनों की तरफ से नगर कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
हमारी पड़ोस के बच्चे थे जो स्कूल जा रहे थे. जो सड़क किनारे टैक्सी को इंतजार कर रहे थे. इतने में अचानक एक ट्रक आया और लड़के को कुचलता हुआ चला गया. जिससे अभिनव नाम के लड़के की मौके पर मौत हो गई. यमुनापुरम स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल में पड़ता था.
-विपिन, मृतक का पड़ोसी