बुलंदशहर: जिले में फिर एक बार खाकी पर दाग लगा है. जहां पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर दारोगा को एक परिवार से रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक दारोगा राकेश कुमार अनूपशहर थाने में तैनात हैं. दारोगा पर एक युवक ने वेरीफिकेशन के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जिले के पुलिस कप्तान से शिकायत की और साथ ही मामले में बनाई गई वीडियो क्लिप भी दिखाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दारोगा को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है.
पुलिस वेरीफिकेशन के नाम पर दारोगा ने मांगी थी रिश्वत
- अनूपशहर में तैनात दारोगा राकेश कुमार एक युवक का सरकारी नौकरी में चयन होने पर सेना द्वारा मांगे गए पुलिस वेरीफिकेशन के लिए युवक के घर गए.
- यहां दारोगा राकेश कुमार ने वेरीफिकेशन के नाम पर युवक के परिजनों से 10 हजार रूपये की मांग की.
- दारोगा ने रिश्वत न देने पर युवक को मिर्गी के दौरे पड़ने की गलत रिपोर्ट भेजने की धमकी भी दी.
- युवक ने मामले की शिकायत एसएसपी से की और इस संबंध में बनाई गई वीडियो क्लिप भी दिखाई.
- एसएसपी के मुताबिक वीडियो में दारोगा का भ्रष्ट आचरण पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला पाया गया.
- मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने आरोपी दारोगा राकेश कुमार को निलम्बित कर दिया है.