बुलंदशहरः गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ध्वजारोहण किया. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने परेड की सलामी ली और उपस्थित लोगों को देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाई. इसके बाद राज्य मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह समेत पुलिस विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया.