बुलंदशहर: एसएसबी जवान ललित भाटी का गुरुवार को जिले में अंतिम संस्कार किया गया. मृतक जवान बिहार के गया जिले में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल में तैनात था. बीते मंगलवार को जवान ने गोली मार आत्महत्या कर ली थी. गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचा, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
बिहार के फतेहपुर प्रखंड के गुरुपा में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की 29वीं बटालियन में तैनात जवान ललित भाटी ने बीते मंगलवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा. परिजनों ने आत्महत्या करने पर आपत्ति जताते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. पुलिस और एसएसबी अफसरों के घंटों समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए.
वर्ष 2007 में हुई थी तैनानी
जिले के सिकंदराबाद के नया गांव निवासी रन सिंह का बेटा ललित भाटी वर्ष 2007 में एसएसबी में बतौर जवान तैनात हुआ था. उसकी तैनाती इन दिनों बिहार के गया जिले में 29वीं बटालियन में थी. जब परिजनों को ललित भाटी की आत्महत्या की सूचना मिली तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. वहीं जब गुरुवार को शव गांव में पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए. इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. सूचना पर सीओ गोपाल चौधरी समेत भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया. मृतक के परिजन और ग्रामीण इसे आत्महत्या मामने को तैयार नहीं थे.
सीओ, एएसपी और पार्थिव शरीर के साथ आए सीमा सुरक्षा बल के कमांडिंग अफसरों के काफी समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और मृतक जवान का अंतिम संस्कार किया गया. गोपाल चौधरी ने बताया कि परिजनों को समझाने के बाद अंतिम संस्कार हुआ और गांव में अब सब कुछ सामान्य है.