लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के बाद पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हुए. इस मौके पर घंटों सपाई जिला पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन करते रहे. उसके बाद कलेक्ट्रेट की तरफ जैसे ही सपाइयों ने कूच किया,आनन फानन में प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सिटिजन अमेंडमेंट बिल को बर्खास्त करने की मांग की.
गाजीपुर: जिले में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार के ऊपर किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी, बालिकाएं महिलाएं, अल्पसंख्यक वर्ग में दहशत एवं आर्थिक संकट का आरोप लगाते हुए 22 सूत्री मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष नन्हकू यादव के नेतृत्व में समता भवन से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
बुलंदशहर में भी प्रदर्शन
जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ना शुरू किया. आनन-फानन में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव और एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार ने सपाइयों को धारा 144 का हवाला दिया.
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं से प्रशासन की नोंकझोंक भी हुई. फिलहाल जिस तरह से प्रदेश के कई जिलों में कानून व्यवस्था डगमगाई हुई है. उस तरह के हालात यहां के नहीं हैं. पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते स्थिति पूरी तरह से काबू में है. फिलहाल जिले में प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है.