बुलंदशहर: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर देशभर में अपने-अपने ढंग से श्रीकृष्ण के अनुयायी जन्माष्ठमी का त्योहार मना रहे हैं. जिले में भी जहां देवालयों को विशेष तरीके से सजाया गया है तो वहीं श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन भी अलग-अलग ढंग से किया जा रहा है. सुंदर मनमोहक झांकियां निकाली जा रही हैं, जो भक्तों को दिल जीत ले रही हैं.
श्रीकृष्ण से जुड़ी घटनाओं का किया गया प्रस्तुत
दिनभर भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी घटनाओं और उनके चमत्कारों को मनमोहक प्रस्तुतियों के जरिए दर्शाया जा रहा है. कहीं भगवान श्रीकृष्ण की बाल्यकाल की लीलाओं की प्रस्तुति हो रही है तो कहीं उनके विशाल रूप को दिखाया जा रहा है. सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई जा रही हैं. खासतौर से जिले के खुर्जा नगर में भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: श्री कृष्ण की लीलाओं को पेंटिग में उकेर रहे कलाकार
कान्हा के दर्शन को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
कृष्ण के अनेक रूपों की मनमोहक झांकियां यहां शोभायात्रा के रूप में निकाली गई. सभी रूपों के दर्शन करने को जनसैलाब उमड़ पड़ा. इतना ही नहीं पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया. पुलिस और प्रशासन के द्वारा भी शानदार व्यवस्था की गई थी. पूरे शहर में प्रत्येक मंदिर को शानदार तरीके से सजाया गया. लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है और शोभायात्रा में पूरा आनंद ले रहे हैं.