ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग के गोदाम में डकैती, लाखों का सामान गायब

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिंचाई विभाग के गोदाम में गुरुवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया और वहां मौजूद तीन चौकीदारों को बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है.

warehouse of irrigation department in bulandshahr
बुलंदशहर में सिंचाई विभाग के गोदाम में डकैती.
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 3:09 PM IST

बुलंदशहर : सिंचाई विभाग के गोदाम में गुरुवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया और वहां मौजूद तीन चौकीदारों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की कीमत का कॉपर और गनमेटल का सामान लेकर फरार हो गए. शोर मचाने पर चौकीदारों को गोली मारने की धमकी दी गई थी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

क्या है पूरा मामला
कोतवाली नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग का दफ्तर है. साथ ही विभाग का गोदाम भी वहीं है. गोदाम पर चौकीदारी के लिए लोकेश, संदीप व शैलेन्द्र की ड्यूटी गुरुवार रात को थी. चौकीदारों के अनुसार, रात करीब एक बजे छह बदमाश आ धमके और तीनों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया. इसके बाद गोदाम में रखा लाखों रुपये का कॉपर और गन मेटल का सामान ट्रक में भरकर राजगढ़ फरार हो गए. घटना का पता लगते ही इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार त्रिपाठी सीओ मौके पर पहुंच गए. शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.

अभी विभाग से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

-संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

बुलंदशहर : सिंचाई विभाग के गोदाम में गुरुवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया और वहां मौजूद तीन चौकीदारों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की कीमत का कॉपर और गनमेटल का सामान लेकर फरार हो गए. शोर मचाने पर चौकीदारों को गोली मारने की धमकी दी गई थी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

क्या है पूरा मामला
कोतवाली नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग का दफ्तर है. साथ ही विभाग का गोदाम भी वहीं है. गोदाम पर चौकीदारी के लिए लोकेश, संदीप व शैलेन्द्र की ड्यूटी गुरुवार रात को थी. चौकीदारों के अनुसार, रात करीब एक बजे छह बदमाश आ धमके और तीनों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया. इसके बाद गोदाम में रखा लाखों रुपये का कॉपर और गन मेटल का सामान ट्रक में भरकर राजगढ़ फरार हो गए. घटना का पता लगते ही इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार त्रिपाठी सीओ मौके पर पहुंच गए. शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.

अभी विभाग से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

-संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.