बुलंदशहर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अनोखे अंदाज में कहा कि चौकीदार चोर नहीं, बल्कि प्योर हैं. आगे उन्होंने कहा कि इसका एक बार फिर से पीएम बनना श्योर है. बता दें कि राजनाथ सिंह सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के झाझर में बीजेपी के गौतमबुद्धनगर नगर के लोकसभा केंडिडेट और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में अनोखे अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बोलते हुए कहा कि विपक्ष कहता है कि चौकीदार चोर है, लेकिन चौकीदार चोर नहीं प्योर हैं. इतना कहते ही जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. इस मौके पर उन्होंने उन्होंने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश की सारी समस्याओं का यही तोड़ हैं, इसीलिए मैं आपसे अपील करने आया हूं कि मोदी वन्स मोर है.
इस दौरान राजनाथ सिंह ने अपने बारे में कहा कि उन्होंने कभी किसी की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं कि है, बल्कि जनता की आंखों में आंख डालकर राजनीति की है. दरअसल राजनाथ सिंह भाजपा केंडिडेट महेश शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय विधायक भी मंच पर मौजूद थे.