बुलंदशहरः पिछले साल का गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को क्रांति सेना ने बुलंदशहर में प्रदर्शन किया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सरकार को इस ओर ध्यान देने और किसानों की समस्या के निराकरण की मांग की. साथ ही अल्टीमेटम भी दिया कि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो मिलों पर प्रदर्शन किया जाएगा.
क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर नारेबाजी की. सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं को समझाते हुए रोकने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन में तीन सूत्रीय मांग की गई थी, जिसमें किसानों का बकयाया गन्ना भुगतान करने की मांग प्रमुखता से थी.
वहीं इस मौके पर प्रवासी मजदूरों को 5000 रुपये मासिक भत्ता देने की भी मांग की गई. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अभय मिश्रा और सीओ नगर संग्राम सिंह ने सभी को धारा 144 का हवाला देते हुए वापस जाने को कहा. इस दौरान ज्ञापन देकर सभी वापस लौट गए. क्रांति सेना जिलाध्यक्ष राजकुमार गिरी ने अल्टीमेटम भी दिया कि अगर जल्द ही किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो शुगर मिलों पर प्रदर्शन होगा.