बुलंदशहर: जनपद के सभी नगर पंचायत और नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के बैनर तले और भी कई संगठनों ने मौके पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया. प्रदेश सरकार के द्वारा सफाई व्यवस्था को निजीकरण में देने की सुगबुगाहट के बाद सफाई कर्मचारी आंदोलित हैं.
- राजा बाबू पार्क में गुरुवार को जिले भर के तमाम सफाई कर्मचारी एकत्र हुए और सरकार के निजीकरण की सुगबुगाहट के बाद अपना विरोध दर्ज कराया.
- इस मौके पर समाजवादी पार्टी समेत और भी कई संगठनों ने सफाई कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया.
- सफाई कर्मचारी यूनियन के बैनर तले करीब 22 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.
- कर्मचारियों ने कहा कि ठेकेदार उन्हें काफी कम पैसे देते हैं, जबकि विभाग से ज्यादा पैसे ठेकेदार को दिए जा रहे हैं.
- उन्होंने नगर पालिका परिषद में आने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा की.
पूर्व विधायक महेंद्र बाल्मीकि ने प्रदेश सरकार पर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप भी लगाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार बाल्मीकि समुदाय के द्वारा साफ-सफाई में निभाई जा रही भूमिका का हल ढूंढ रही है और सफाई कर्मचारियों को हटाने की फिराक में है. वहीं सफाई कर्मचारियों के समर्थन में जिले के सपा नेता भी उतर आए. इस मौके पर सफाई कर्मियों के लिए बोनस, समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही अल्टीमेटम भी दिया कि निजीकरण बर्दास्त नहीं किया जाएगा.