ETV Bharat / state

गर्भवती की हत्या कर दफनाया शव, पुलिस ने कब्र से निकाला - गर्भवती महिला की हत्या

बुलंदशहर में एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सुबूत छुपाने के लिए ससुराल वालों ने शव को क्रब में दफना दिया. वहीं मायके पक्ष वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को क्रब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गर्भवती महिला की हत्या.
गर्भवती महिला की हत्या.
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:37 PM IST

बुलंदशहरः कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में दहेज के लिए एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई. आरोप है कि ससुराल वालों ने मायके पक्ष के सामने ही जबरन शव को सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया. मामले में चार दिन बाद शिकायत मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्राइम न्यूज.

दहेज में 5 लाख रुपये की मांग

हापुड़ के कस्बा पिलखुवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवाजी नगर निवासी सलीम अहमद ने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर दी. उन्होंने बताया कि 11 फरवरी 2020 को उन्होंने अपनी पुत्री नाजिया का निकाह कोतवाली देहात के गांव मिर्जापुर निवासी युवक मुबीन पुत्र निजामुद्दीन के साथ किया था. निकाह के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग करते हुए उत्पीड़न किया करते थे.

बुलंदशहर  न्यूज.
गर्भवती महिला की हत्या.

गला दबाकर की गई हत्या

पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी गर्भवती थी. आरोप है कि गत 26 जनवरी को ससुराल वालों ने उनकी पुत्री को बुरी तरह से पीटा. बेटी ने अपने भाई को रात में ही फोन कर मारपीट किए जाने की जानकारी दी. बातचीत के दौरान ही उनकी बेटी के हाथ से फोन छीन लिया गया था. बाद में उन्हें गर्भवती बेटी की मौत का पता चला.

पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

मायके पक्ष के लोग रात में पहुंचे तो उनके सामने ही जबरन शव को दफना दिया गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर चार दिन बाद देहात पुलिस ने कब्रिस्तान पहुंचकर शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक तौर पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

नाजिया नाम की महिला की शादी 11 माह पूर्व हुई थी. 27 जनवरी को महिला की मौत हो गई. ससुराल वालों ने बताया कि टीबी होने के चलते महिला की मौत हो गई. बिना पोस्टमार्टम और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं मायके वालों ने एक शिकायती पत्र दिया. उसके अनुसार क्रब से महिला के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसमें पता चला की महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. पिता की तहरीर पर पति, जेठानी, पति की प्रेमिका, और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

-संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

बुलंदशहरः कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में दहेज के लिए एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई. आरोप है कि ससुराल वालों ने मायके पक्ष के सामने ही जबरन शव को सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया. मामले में चार दिन बाद शिकायत मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्राइम न्यूज.

दहेज में 5 लाख रुपये की मांग

हापुड़ के कस्बा पिलखुवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवाजी नगर निवासी सलीम अहमद ने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर दी. उन्होंने बताया कि 11 फरवरी 2020 को उन्होंने अपनी पुत्री नाजिया का निकाह कोतवाली देहात के गांव मिर्जापुर निवासी युवक मुबीन पुत्र निजामुद्दीन के साथ किया था. निकाह के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग करते हुए उत्पीड़न किया करते थे.

बुलंदशहर  न्यूज.
गर्भवती महिला की हत्या.

गला दबाकर की गई हत्या

पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी गर्भवती थी. आरोप है कि गत 26 जनवरी को ससुराल वालों ने उनकी पुत्री को बुरी तरह से पीटा. बेटी ने अपने भाई को रात में ही फोन कर मारपीट किए जाने की जानकारी दी. बातचीत के दौरान ही उनकी बेटी के हाथ से फोन छीन लिया गया था. बाद में उन्हें गर्भवती बेटी की मौत का पता चला.

पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

मायके पक्ष के लोग रात में पहुंचे तो उनके सामने ही जबरन शव को दफना दिया गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर चार दिन बाद देहात पुलिस ने कब्रिस्तान पहुंचकर शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक तौर पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

नाजिया नाम की महिला की शादी 11 माह पूर्व हुई थी. 27 जनवरी को महिला की मौत हो गई. ससुराल वालों ने बताया कि टीबी होने के चलते महिला की मौत हो गई. बिना पोस्टमार्टम और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं मायके वालों ने एक शिकायती पत्र दिया. उसके अनुसार क्रब से महिला के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसमें पता चला की महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. पिता की तहरीर पर पति, जेठानी, पति की प्रेमिका, और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

-संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.