बुलंदशहर: जिले के धरपा गांव के अंडर पास में भरे गंदे पानी में उतरे बीजेपी के सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी के बीजेपी विधायकों को सांड बताने वाले बयान पर जवाब दिया है. प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी विधायक सांड की तरह नहीं घूमते है. एक कार्यकर्ता के रूप में घूमते है. संगठन ही सेवा के रूप में घूमते है. हर गरीब, मजदूर, बेसहारा के लिए घूमते है. तभी तो हम इस पानी में से होकर निकल रहे है.
अंडर पास में हुए जलभराव के कारण कई गांव के ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की समस्या को देखने के लिए खुद गंदे पानी मे उतरकर विधायक ने निरीक्षण किया. इसके बाद सदर विधायक ने ग्रामीणों की समस्या की डीएम को भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़े-खतौली में जयंत चौधरी बोले, भाजपा विधायक इस तरह से घूम रहे हैं जैसे हमारे खेतों में सांड़
यह भी पढ़े-छत काट कर मोबाइल शोरुम से लाखों की चोरी, चोरों ने तीसरी बार दुकान को बनाया निशाना