बुलंदशहर: जिले में तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर आए जमातियों की सूचना देने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा बुलन्दशहर एसएसपी ने की है. बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
दरअसल अगर कोई भी जमाती जिले में छिपकर रह रहा हो, तो ऐसे लोगों को पकड़वाने पर बुलन्दशहर पुलिस सूचना देने वाले को दस हजार रुपये का पुरस्कार देगी. इस बारे में एसएसपी को तरफ से विज्ञप्ति जारी की गई है.
10 हजार का इनाम एसएसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा रखा गया है. इस बारे में सोशल मीडिया सेल के माध्यम से एसएसपी के आदेश के बाद बताया गया है कि जिले की सीमा में कहीं भी जमाती छुप कर रह रहे हों, उनके बारे में अगर कोई सूचना देता है, तो ऐसे व्यक्ति को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 431
यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. इस बारे में दो नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं, जिनमें एक मोबाइल नंबर अपर पुलिस अधीक्षक नगर 9454401023 का है, जबकि दूसरा नम्बर 9454401024 अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का है.