बुलन्दशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक बाइक शोरूम पर हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि यह हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई है. हत्यारोपी युवक और मृतक एक बाइक शोरूम में पार्टनर थे. मृतक अतुल उर्फ योगेश ने अपने उधार दिए पैसे उससे वापस मांगे थे, जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच उसके पार्टनर ने ताबड़तोड़ गोलियों से उसे भून डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि अतुल शर्मा बुलन्दशहर में फास्टट्रैक कोर्ट-2 में बतौर पेशकार के तौर पर तैनात था. कुछ माह पहले आरोपी सौरव ने उससे 10 लाख रुपये उधार लिए. इसमें से दो लाख रुपये उसने करीब दो-तीन माह पहले वापस भी कर दिए थे. वहीं अतुल उससे बाकी के 8 लाख रुपये की मांग कर रहा था. 25 जून की रात में अतुल और सौरभ शर्मा शोरूम में बैठकर बीयर पी रहे थे. उसी समय दोनों के बीच में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अभियुक्त सौरभ शर्मा ने अतुल की अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही हत्याकांड के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के निर्देशन में सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अरुणा राय और पुलिस टीम लगातार जुटी हुई थी. वहीं मंगलवार को उन्हें हत्यारोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि सौरभ ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी आरोपी के घर से बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी की मां को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.