बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि मृतक युवक की हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की. पुलिस के अनुसार मृतक को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी और वह विरोध करने लगा था. गुरुवार की रात मृतक ने पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. बात खुलने के डर से पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी.
- सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर किया.
- पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों का पता चलने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
- मृतक की पत्नी और प्रेमी ने गुनाह कबूल कर लिया है.
- सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि अवैध संबधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने पति की हत्या की.
- आरोपी पत्नी और प्रेमी ने बताया है कि हत्या की रात मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
- जानकारी के मुताबिक मृतक और आरोपी के बीच हाथापाई हुई.
- हाथापाई के दौरान प्रेमी और पत्नी ने मिलकर मृतक की चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी.
- पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
- मृतक का मोबाइल आरोपी से बरामद कर लिया गया है.
- पुलिस ने बताया कि हत्या की रात आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था.
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर का सामान बिखेर दिया था.