बुलंदशहर: मेरठ निवासी आदिल का मंगलवार को जिले के स्याना में निकाह होना था. लेकिन इससे पहले कि निकाह की रस्म पूरी होती, आदिल की पहली पत्नी रुबीना को पति द्वारा की जा रही दूसरी शादी की जानकारी हो गई. रुबीना अपने परिवार के लोगों के साथ गाजियाबाद के कैला भट्टा से कोतवाली स्याना पहुंच गई और पुलिस से शादी रुकवाने की गुहार लगाई.
पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शादी रोक दी. जिसके बाद दुल्हा बने आदिल को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. जहां पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पीड़िता का दावा है कि उसका निकाह साढ़े 7 साल पहले आदिल के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद से वो अपने मायके में ही रह रही है. आज जब वो अपने घर में थी तभी जानकारी मिली कि पति शादी करने जा रहा है. पीड़िता ने ये बात अपने परिजनों को बताई और अपने बच्चे के साथ स्याना कोतवाली पहुंच गई.
पीड़िता ने अपनी आप बीती पुलिस को बताई. निकाह होने से ठीक कुछ पहले पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पीड़िता का आरोप है कि जब उसे तलाक नहीं दिया गया तो उससे कोई रिश्ता खत्म नहीं हुआ, फिर उसका पति आखिर किस आधार पर दूसरा ब्याह रचाने चला था. घण्टों इस मुद्दे पर थाने में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि सात साल का उसका एक बेटा भी है और पति अलग रहता है. वह कोई खर्चा भी नहीं देता है. पुलिस का कहना है कि मियां-बीबी का कोर्ट में केस भी चल रहा है. कोर्ट केस फाइनल हुए बगैर आदिल दूसरा निकाह करने जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने शादी रोक दिया है.