ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 25 हजार के इनामी भैंस चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बुलंदशहर न्यूज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक भैंस चोर को गिरफ्तार किया है. इस शातिर चोर ने अब तक 200 भैंसों की चोरी की है. पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद की खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी भैंस चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह भैंस चोर करीब 200 भैंसों को चोरी करके इधर से उधर कर चुका है. इतना ही नहीं इस मामले में पहले भी कई आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है.

जानकारी देते एसपी क्राइम शिवराम यादव.
भैंस चोर आया पुलिस गिरफ्त में बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हक्कट उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह चोर करीब 25 साल से पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है.
  • Bulandshahr: One person arrested for stealing over 200 buffaloes. Police say, "He has over a dozen buffalo theft cases against him, he has been involved in such crimes since 1994. During interrogation it has been found that he has committed theft of more than 200 buffaloes," pic.twitter.com/fSMYrXNLk9

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस की मानें तो आरोपी बाकायदा पशु चोरी का गैंग चलाता है और पशु चोरी कर शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति को बेच देता था. खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हक्कट को गिरफ्तार किया है. आरोपी को थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के सरनोट गांव का निवासी बताया जा रहा है और वर्तमान में अनूपशहर थाना क्षेत्र के शेरपुर बांगर में रह रहा था.

ये भी पढ़ें:-भदोही: पीड़ित ने रिश्वत मांगने वाले दारोगा को सिखाया सबक, देखें वीडियो

पशु चोर हक्कट के कई साथियों को पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अभी कई अन्य की तलाश जारी है. यह अपने क्षेत्र के बाहर जाकर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. फिलहाल इस बारे में पकड़े गए आरोपी ने खुद भी कबूल किया है कि वह 200 से ज्यादा भैंसों को चोरी कर चुका है.
-शिवराम यादव, एसपी क्राइम

बुलंदशहर: जनपद की खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी भैंस चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह भैंस चोर करीब 200 भैंसों को चोरी करके इधर से उधर कर चुका है. इतना ही नहीं इस मामले में पहले भी कई आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है.

जानकारी देते एसपी क्राइम शिवराम यादव.
भैंस चोर आया पुलिस गिरफ्त में बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हक्कट उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह चोर करीब 25 साल से पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है.
  • Bulandshahr: One person arrested for stealing over 200 buffaloes. Police say, "He has over a dozen buffalo theft cases against him, he has been involved in such crimes since 1994. During interrogation it has been found that he has committed theft of more than 200 buffaloes," pic.twitter.com/fSMYrXNLk9

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस की मानें तो आरोपी बाकायदा पशु चोरी का गैंग चलाता है और पशु चोरी कर शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति को बेच देता था. खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हक्कट को गिरफ्तार किया है. आरोपी को थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के सरनोट गांव का निवासी बताया जा रहा है और वर्तमान में अनूपशहर थाना क्षेत्र के शेरपुर बांगर में रह रहा था.

ये भी पढ़ें:-भदोही: पीड़ित ने रिश्वत मांगने वाले दारोगा को सिखाया सबक, देखें वीडियो

पशु चोर हक्कट के कई साथियों को पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अभी कई अन्य की तलाश जारी है. यह अपने क्षेत्र के बाहर जाकर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. फिलहाल इस बारे में पकड़े गए आरोपी ने खुद भी कबूल किया है कि वह 200 से ज्यादा भैंसों को चोरी कर चुका है.
-शिवराम यादव, एसपी क्राइम

Intro:खबर बुलंदशहर से है ,बुलंदशहर में खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात भैंस चोर को गिरफ्तार किया है ,बताया जा रहा है कि यह भैंस चोर करीब 200 भैंसों को चोरी करके इधर से उधर कर चुका है,इतना ही नहीं इस मामले में पहले भी कई आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है ।



Body:बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25000 रुपये के इनामी बदमाश हक्कट उर्फ छोटे उर्फ मुल्लाजी को गिरफ्तार किया है ,बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति करीब 25 साल से पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है ,पुलिस की मानें तो आरोपी बाकायदा पशु चोरी का गैंग चलाता है और पशु चोरी कर शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति को बेच देता था ,खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हक्कट को गिरफ्तार किया है । फिलहाल इस बारे में एसपी क्राइम शिवराम यादव का कहना है कि पशु चोर हककट के कई साथियों को पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका है ,जबकि अभी कई अन्य की तलाश जारी है, फिलहाल पुलिस का यह भी कहना है कि यह अपने क्षेत्र के बाहर जाकर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था । फिलहाल इस बारे में पकड़े गए आरोपी ने खुद भी कबूल किया है कि वह 200 से ज्यादा भैंसों को चोरी कर चुका है। 200 देशों के आरोपी चोर आरोपी को थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के सरनोट गांव का निवासी बताया जा रहा है और वर्तमान में अनूपशहर थाना क्षेत्र के शेरपुर बांगर में रह रहा था।आरोपी के बारे में एसपी क्राइम ने बताया कि उम्रदराज होने की वजह से ये अपने गैंग का आका बना हुआ था,साथ ही कोई जल्दी से शक भी इस पर नहीं करता था।
बाइट....हक्कट उर्फ छोटे उर्फ मुल्लाजी,
बाइट...शिवराम यादव,एसपी क्राइम,बुलन्दशहर।


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.