बुलंदशहर : सरकार की ओर से बेघरों के लिए चलाई जा रही आवास योजना के तहत जिले के सभी चिन्हित अल्पसंख्यक और एससी कैटिगरी के पात्रों को आवास मुहैया हो चुके हैं. आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद अबकी बार सामान्य श्रेणी के 200 लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
कितने घरों को मिली है स्वीकृति-
- ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की बेहतर कार्यशैली के चलते सभी निर्धन, बेसहारा और बेघरों को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य पूरा हो गया.
- साल 2017-18 में 68 आवास बांटे गए, तो वहीं 2018-2019 में 174 आवास दिए गए.
- जिले के स्थाई पात्रता सूची में शामिल एससी और माइनॉरिटी के सभी बेघरों को घर मिल चुके हैं.
- जिले में आचार संहिता खत्म होने के बाद शत-प्रतिशत पात्रों को आवास दे दिया जाएगा.
- अबकी बार खास तौर से सामान्य कैटेगरी वालों को पहले आवास मुहैया कराया जाएगा.
जिले में कोई भी अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति का ऐसा चिन्हित पात्र नहीं है, जो उनकी स्थाई पात्रता सूची में शामिल हो और आवास न मिला हो. अबकी बार जिले में सामान्य जाति के लोगों को आवास पहले दिए जाएंगे अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों को सबसे पहले जा चुके हैं.
- सर्वेश चंद्रा, परियोजना निदेशक