ETV Bharat / state

पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर एक और FIR

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई से पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित पर एक और FIR दर्ज की गई है. पुलिस की मानें तो इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर नोटिस को गलत तरीके से वायरल करने और पुलिस की छवि को धूमिल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित पर एक और FIR
पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित पर एक और FIR
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले की नगर कोतवाली में पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों समेत लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. अब तक पूर्व विधायक पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित
पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित पर एक और FIR

डिबाई से पूर्व में विधायक रह चुके श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को बीते दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खुर्जा चौकी गेट के चौकी इंचार्ज ने एक नोटिस जारी किया था. हालांकि नोटिस में कुछ कमियां थीं. वरिष्ठ अफसरों ने बयान दिया था कि पूर्व विधायक अपने घर के बाहर से निकल कर जा रहे प्रवासी मजदूरों को कई प्रकार के लालच देकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं संबंधित नोटिस में खुर्जा गेट चौकी प्रभारी से कुछ चूक भी हो गयी थी. नोटिस को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज जो लाइनहाजिर कर दिया था.

पुलिस की मानें तो इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर नोटिस को गलत तरीके से वायरल करने और पुलिस की छवि को धूमिल करने के आरोप में नगर कोतवाली में बीते दिन एफआईआर दर्ज कराई गई है. लॉकडाउन के दौरान पूर्व विधायक पर अब तक कुल 5 मुकदमे यहां दर्ज हो चुके हैं.

इस बारे में पूर्व विधायक का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद उन्होंने जरूर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर अब तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वो इस मामले में अपने विधि विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं और तमाम चीजों को समझने के बाद कानूनी सहारा लेंगे.

बुलंदशहर: जिले की नगर कोतवाली में पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों समेत लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. अब तक पूर्व विधायक पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित
पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित पर एक और FIR

डिबाई से पूर्व में विधायक रह चुके श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को बीते दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खुर्जा चौकी गेट के चौकी इंचार्ज ने एक नोटिस जारी किया था. हालांकि नोटिस में कुछ कमियां थीं. वरिष्ठ अफसरों ने बयान दिया था कि पूर्व विधायक अपने घर के बाहर से निकल कर जा रहे प्रवासी मजदूरों को कई प्रकार के लालच देकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं संबंधित नोटिस में खुर्जा गेट चौकी प्रभारी से कुछ चूक भी हो गयी थी. नोटिस को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज जो लाइनहाजिर कर दिया था.

पुलिस की मानें तो इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर नोटिस को गलत तरीके से वायरल करने और पुलिस की छवि को धूमिल करने के आरोप में नगर कोतवाली में बीते दिन एफआईआर दर्ज कराई गई है. लॉकडाउन के दौरान पूर्व विधायक पर अब तक कुल 5 मुकदमे यहां दर्ज हो चुके हैं.

इस बारे में पूर्व विधायक का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद उन्होंने जरूर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर अब तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वो इस मामले में अपने विधि विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं और तमाम चीजों को समझने के बाद कानूनी सहारा लेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.