बुलंदशहर: जिले की नगर कोतवाली में पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों समेत लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. अब तक पूर्व विधायक पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
डिबाई से पूर्व में विधायक रह चुके श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को बीते दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खुर्जा चौकी गेट के चौकी इंचार्ज ने एक नोटिस जारी किया था. हालांकि नोटिस में कुछ कमियां थीं. वरिष्ठ अफसरों ने बयान दिया था कि पूर्व विधायक अपने घर के बाहर से निकल कर जा रहे प्रवासी मजदूरों को कई प्रकार के लालच देकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं संबंधित नोटिस में खुर्जा गेट चौकी प्रभारी से कुछ चूक भी हो गयी थी. नोटिस को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज जो लाइनहाजिर कर दिया था.
पुलिस की मानें तो इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर नोटिस को गलत तरीके से वायरल करने और पुलिस की छवि को धूमिल करने के आरोप में नगर कोतवाली में बीते दिन एफआईआर दर्ज कराई गई है. लॉकडाउन के दौरान पूर्व विधायक पर अब तक कुल 5 मुकदमे यहां दर्ज हो चुके हैं.
इस बारे में पूर्व विधायक का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद उन्होंने जरूर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर अब तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वो इस मामले में अपने विधि विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं और तमाम चीजों को समझने के बाद कानूनी सहारा लेंगे.