बुलंदशहर: जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वृद्ध की संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस और जीआरपी घटना की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. मृतक की शिनाख्त हो चुकी है. मृतक रविवार सुबह से लापता था जो कि घर नहीं पहुंचा था.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव -
- जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन और सैदपुर रोड के बीचों बीच रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
- माना जा रहा है कि बुजुर्ग किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
- मृतक गुलावठी नगर के मोहल्ला पीर खां का निवासी बताया जा रहा है.
- जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है.
- मृतक रविवार की सुबह 8:00 बजे घर से चारा लाने के लिए निकला था.
- इसे भी पढ़ें - झांसी: 12 घंटे के भीतर ढेर हुआ पुलिस पर हमले का आरोपी, इंस्पेक्टर पर चलाई थी गोली