ETV Bharat / state

बुलंदशहर: नहीं खत्म हो रहा निजी वाहनों का 'VVIP कल्चर' - up news

निजी वाहनों के वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई बार अभियान चलाया जा चुका है. इसके बावजूद बुलंदशहर में इस तरह का कल्चर रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

बुलंदशहर में कम नहीं हो रहा वाहनों का वीवीआईपी कल्चर.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: शासन-प्रशासन की ओर से भले ही वीवीआईपी कल्चर खत्म किए जाने की बात की जाती हो, लेकिन बुलन्दशहर में सीएम योगी के आदेश के बाद भी कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा. यहां लोगों के वाहनों पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' और 'केंद्र सरकार' लिखा होना आम बात है. ईटीवी भारत की पड़ताल में यह साफ तौर पर प्रशासन के आदेश की अवहेलना का मामला निकल कर आया.

बुलंदशहर में कम नहीं हो रहा वाहनों का वीवीआईपी कल्चर.

कुछ दिन पहले लखनऊ से वाहनों के वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने की बातें उठी थीं, लेकिन बुलंदशहर आते-आते यह आवाज कहीं गुम हो गई. फिलहाल बुलंदशहर में ऐसे वाहनों की संख्या सैकडों में है, जिस पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' या 'केंद्र सरकार' लिखा हुआ है. इतना ही नहीं कई बार तो ये वाहन बाकायदा हूटर बजाते भी निकल जाते हैं. निजी वाहनों को लेकर सरकार की मंशा और विचारधारा एकदम स्पष्ट है कि ऐसे वाहनों पर इस तरह के शब्द न लिखे जाएं. इसके बावजूद सरकार के इस आदेश पर अभी तक कोई अमल नहीं हो रहा.

पूरे मामले को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन आनन्द निर्मल ने ईटीवी भारत से कहा कि समय-समय पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाती रही है और जुर्माना भी वसूला जाता है. साथ ही ऐसे स्टीकर हटवाकर हिदायतें भी दी जाती हैं, लेकिन उसके बाद भी इस तरह की शिकायते आती हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में जिलाधिकारी के साथ बैठक कर निजी वाहनों पर वीवीआइपी होने की पहचान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बुलंदशहर: शासन-प्रशासन की ओर से भले ही वीवीआईपी कल्चर खत्म किए जाने की बात की जाती हो, लेकिन बुलन्दशहर में सीएम योगी के आदेश के बाद भी कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा. यहां लोगों के वाहनों पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' और 'केंद्र सरकार' लिखा होना आम बात है. ईटीवी भारत की पड़ताल में यह साफ तौर पर प्रशासन के आदेश की अवहेलना का मामला निकल कर आया.

बुलंदशहर में कम नहीं हो रहा वाहनों का वीवीआईपी कल्चर.

कुछ दिन पहले लखनऊ से वाहनों के वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने की बातें उठी थीं, लेकिन बुलंदशहर आते-आते यह आवाज कहीं गुम हो गई. फिलहाल बुलंदशहर में ऐसे वाहनों की संख्या सैकडों में है, जिस पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' या 'केंद्र सरकार' लिखा हुआ है. इतना ही नहीं कई बार तो ये वाहन बाकायदा हूटर बजाते भी निकल जाते हैं. निजी वाहनों को लेकर सरकार की मंशा और विचारधारा एकदम स्पष्ट है कि ऐसे वाहनों पर इस तरह के शब्द न लिखे जाएं. इसके बावजूद सरकार के इस आदेश पर अभी तक कोई अमल नहीं हो रहा.

पूरे मामले को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन आनन्द निर्मल ने ईटीवी भारत से कहा कि समय-समय पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाती रही है और जुर्माना भी वसूला जाता है. साथ ही ऐसे स्टीकर हटवाकर हिदायतें भी दी जाती हैं, लेकिन उसके बाद भी इस तरह की शिकायते आती हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में जिलाधिकारी के साथ बैठक कर निजी वाहनों पर वीवीआइपी होने की पहचान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:भले ही शासन की मंशा हो कि वीवीआईपी कल्चर खत्म हो,लेकिन पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े जिले बुलन्दशहर में सीएम योगी के आदेश के बाद भी बदलाव नजर नहीं आता,यहां सेंकडों वाहनों खासकर चारपहिया निजी वाहनों पर भी जमकर उत्तरप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार लिखकर लोग रौब गालिब करने में मशगूल हैं, इस बारे में ईटीवी भारत ने खासी पड़ताल की और पड़ताल में जो सच निकल के आया वह हम आपको दिखाएंगे देखिए ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ।


Body:
कैसे खत्म होगा वीआईपी कल्चर,आखिर क्यों नहीं हो रहा बुलन्दशहर में जो सरकारें चाहती हैं वो,कुछ दिन पूर्व या वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने की बातें लखनऊ से भी उठीं,लेकिन सूबे की राजधानी से करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर आते आते व्व आवाज कहीं गुम हो गयी या फिर कोई और बात है,लेकिन फिलहाल यहां ऐसे वाहनों की संख्या सेंकडों में है जिनपर वाकायदा उनमे बैठकर गुजरने वाले सरकारों की नुमाइंदगी कर रहे हैं ,इतना ही नहीं किये बार तो ऐसा होता है कि ये वाहन बाकायदा हूटर तक बजाकर भी निकलते हैं,जबकि सरकार की मंशा और विचारधारा एकदम स्पष्ट है कि निजी वाहनों पर न ही तो प्रदेश और न हीं केंद्र सरकार लिखा जाए ,लेकिन ये बुलन्दशहर है और यहां तक शासन का आदेश अगर आता भी है ,तो फिर उस पर अमल अभी तक तो नहीं हुआ । यही वजह है कि यहां रास्तों सड़कों से लेकर प्रशासनिक दफ्तरों तक मैं ऐसी निजी गाड़ियों की भरमार है, जिनपर लोग केंद्र सरकार के नुमाइंदे और प्रदेश सरकार के सर्वेसर्वा होने का अहसास आम आदमी को कराते देखे जा सकते हैं,इस बारे में इटीवी भारत ने उपसंभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदार अफसर और जिले के एआरटीओ प्रवर्तन आनन्द निर्मल से भी बात की तो उनका साफतौर पर कहना है कि निजी वाहनों पर लोग जिले में भारत सरकार और प्रदेश सरकार लिखकर चल रहे हैं और समय समय पर अभियान भी चलाये जाते हैं ,और जुर्माना वसूला जाता है ,और ऐसे स्टीकर हटवाकर हिदायतें भी दी जाती हैं,लेकिन उसके बाद भी ये शिकायत आती हैं।
तो साथ ही अब उनका कहना है कि जल्द ही इस बारे में डीएम संग मीटिंग है और फिर उनके आदेश के बाद अभियान चलाकर इस तरह निजी उपयोग के वाहनों पर वीवीआइपी होने की पहचान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
one to one with....आनन्द निर्मल,एआरटीओ प्रवर्तन,





Conclusion:अब देखने वाली बात ये होगी कि जिले में इस खबर को देखने के बाद कोई तब्दीली आएगी भी या नहीं,फिलहाल इटीवी भारत अपना काम करता रहेग ।

श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर ।
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.