बुलन्दशहर: शासन स्तर से जारी हुई प्रदेश की मासिक रैंकिंग रिपोर्ट में बुलंदशहर को 44वीं रैंकिंग हासिल हुई है. वहीं इस रिपोर्ट में जिले के कई कार्यक्रमों को डी श्रेणी मिली है. इसके बाद से जिले के आधिकारी विभागों के जिम्मेदारों पर सुधारात्मक रवैया अपनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. जिससे नवंबर महीने की प्रगति रिपोर्ट में सुधार हो सके.
हर महीने जारी होती है प्रगति रिपोर्ट
सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी जिलों की प्रगति रिपोर्ट मांगी जाती है, योजनाओं के आधार पर मॉनिटरिंग होती है. इसके अलावा योजनाओं के क्रियान्वयन की क्या स्थिति है, यह जानकारी भी हासिल की जाती है. इसकी रिपोर्ट प्रत्येक महीने मंडल स्तर और प्रदेश सरकार को भेजी जाती है.
17 कार्यक्रमों को मिली डी ग्रेड
बुलन्दशहर की अक्टूबर महीने की जारी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार बुलंदशहर को 44वीं रैंकिंग मिली है. वहीं जिले के करीब 10 विभागों के 17 कार्यक्रमों को डी श्रेणी मिली है. इसके अलावा छह ऐसे विभाग हैं, जिन्हें बी ग्रेड भी मिला है तो वहीं एक विभाग को सी श्रेणी मिली है.
बता दें डी श्रेणी वाले विभागों में लोक शिकायत, जिला समाज कल्याण विभाग के दो कार्यक्रम, ग्रामीण विकास के दो कार्यक्रम, नगर विकास विभाग का एक कार्यक्रम, पावर कारपोरेशन का एक कार्यक्रम जबकि कृषि विभाग के सबसे ज्यादा 8 कार्यक्रम शामिल हैं.
मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी
इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रुंगटा का कहना है कि उन्होंने सभी लापरवाह विभागों के जिम्मेदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है, उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं. माना जा रहा है कि इन विभागों ने समय से डाटा फीड नहीं किया था. सभी विभागों को कार्य में सुधार के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली जाने के लिए निकली युवती सेंट्रल स्टेशन से लापता, महाराजपुर में मिला शव