ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा को मार डाला - बुलंदशहर की खबरें

बुलंदशहर में पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 12:30 PM IST

बुलंदशहर: बुलंदशहर में पुरानी रंजिश में भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर चाचा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र में अमरगढ़ पुलिस चौकी में पुरानी रंजिश में चाचा मिंटू उर्फ पिंटू (37) की हत्या कर दी गई. आरोपी भतीजे सचिन ने साथी दीपक पुत्र रमेश और दीपक पुत्र स्वराज के साथ मिलकर सोते समय चाचा के ऊपर लाठी-डंडे और सरिया से हमला कर दिया. इसके बाद चाकुओं से गोंदकर चाचा की हत्या कर दी. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

पुलिस के मुताबिक चार दिन पहले चाचा और भतीजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसमें एक महिला से मारपीट भी की गई थी. तीनों आरोपी शराबी हैं. तीनों ने शराब पीने के बाद वारदात अंजाम दी.

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया का कहना है कि जहांगीराबाद की अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव ककरई में देर रात वारदात हुई है. एक आरोपी हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में होंगे.

ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार

बुलंदशहर: बुलंदशहर में पुरानी रंजिश में भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर चाचा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र में अमरगढ़ पुलिस चौकी में पुरानी रंजिश में चाचा मिंटू उर्फ पिंटू (37) की हत्या कर दी गई. आरोपी भतीजे सचिन ने साथी दीपक पुत्र रमेश और दीपक पुत्र स्वराज के साथ मिलकर सोते समय चाचा के ऊपर लाठी-डंडे और सरिया से हमला कर दिया. इसके बाद चाकुओं से गोंदकर चाचा की हत्या कर दी. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

पुलिस के मुताबिक चार दिन पहले चाचा और भतीजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसमें एक महिला से मारपीट भी की गई थी. तीनों आरोपी शराबी हैं. तीनों ने शराब पीने के बाद वारदात अंजाम दी.

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया का कहना है कि जहांगीराबाद की अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव ककरई में देर रात वारदात हुई है. एक आरोपी हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में होंगे.

ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.