ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले, यूपी के 3 जिले से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा - यूपी में भारत जोड़ा यात्रा

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुलंदशहर में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 3 जनवरी से यूपी में ज‍िलों में से स‍िर्फ 3 ज‍िलों से होकर गुजरेगी.

बुलंदशहर में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस नेताओं ने यह बताया
बुलंदशहर में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस नेताओं ने यह बताया
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 10:34 PM IST

बुलंदशहर में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस नेताओं ने यह बताया

बुलंदशहरः कांग्रेस ने यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (former minister naseemuddin siddiqui) ने बुलंदशहर में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पदयात्रा को लेकर कार्ययोजना बनाई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा 3 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली से आकर गाजियाबाद के लोनी बार्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी.

पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी गाजियाबाद के बाद 4 जनवरी को बागपत व 5 जनवरी को शामली में पदयात्रा करेंगे. 5 जनवरी की शाम राहुल गांधी की यात्रा कैराना से होकर सोनीपत (हरियाणा) में प्रवेश करेगी. सिद्दीकी ने बताया कि 6 जनवरी को भी प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा की संभावना है, इसे लेकर मंथन चल रहा है. अंतिम निर्णय 25 दिसंबर तक हो सकता है. अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप राहुल गांधी 3 जिलों में लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. यूपी में यात्रा को सफल बनाने में कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारियां शुरू कर दिये हैं.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) यूपी के 75 ज‍िलों में से स‍िर्फ 3 ज‍िलों से होकर गुजरेगी. जब इस यात्रा का रोडमैप बनाया गया था, उस वक्‍त यात्रा को स‍िर्फ बुलंदशहर से गुजरना था. लेकिन अब 2 ज‍िलों बढ़ा द‍िया गया है.

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि रामचंद्र जी की तुलना हम किसी से भी नहीं कर सकते हैं. जब मंत्री थे, उस समय लोगों का काम करा देते थे तब लोग मेरा पैर छूते थे. मेरे मना करने के बावजूद भी लोग नहीं मानते थे. लोग कहते थे कि हमारे यहां परंपरा है. आप हमारे लिए भगवान हैं. आप हमारे प्रभु हैं. क्या मैं भगवान बन गया. बीजेपी वालों के ऊपर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि महंगाई वह बढ़ा रहे हैं. हम उनके खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे हैं. बेरोजगारी वह बढ़ा रहे हैं. हम उनके खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे हैं.

कांग्रेस नेता पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह ने कहा कि जो कोर्ट में आरक्षण को लेकर साक्ष्य रखे गए हैं. साक्ष्यों के आधार पर ही कोर्ट ने निर्णय किया है. सरकार की मंशा इसमें साफ नहीं दिख रही है. किसान नेता पूनम पंडित ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी जगह-जगह जा रहे हैं. यह देश को जोड़ने, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई है. यह उन लोगों की लडाई है, जिन्हें इंसाफ नहीं मिलता है. यह 731 उन किसानों की सहादत और एमएसपी की लड़ाई एकता और भाईचारे के बरकरार रखने की है. इस भारत जोड़ो यात्रा का राजनीति से चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. सरकार इस यात्रा को लेकर भयभीत है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोगों का भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक ही दो लोगों की चलती है. बाकी एमएलए और एमपी बहुत परेशान हैं.



यह भी पढ़ें- भारत की मूल भावना पर प्रहार हो रहा है :खड़गे

बुलंदशहर में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस नेताओं ने यह बताया

बुलंदशहरः कांग्रेस ने यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (former minister naseemuddin siddiqui) ने बुलंदशहर में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पदयात्रा को लेकर कार्ययोजना बनाई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा 3 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली से आकर गाजियाबाद के लोनी बार्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी.

पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी गाजियाबाद के बाद 4 जनवरी को बागपत व 5 जनवरी को शामली में पदयात्रा करेंगे. 5 जनवरी की शाम राहुल गांधी की यात्रा कैराना से होकर सोनीपत (हरियाणा) में प्रवेश करेगी. सिद्दीकी ने बताया कि 6 जनवरी को भी प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा की संभावना है, इसे लेकर मंथन चल रहा है. अंतिम निर्णय 25 दिसंबर तक हो सकता है. अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप राहुल गांधी 3 जिलों में लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. यूपी में यात्रा को सफल बनाने में कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारियां शुरू कर दिये हैं.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) यूपी के 75 ज‍िलों में से स‍िर्फ 3 ज‍िलों से होकर गुजरेगी. जब इस यात्रा का रोडमैप बनाया गया था, उस वक्‍त यात्रा को स‍िर्फ बुलंदशहर से गुजरना था. लेकिन अब 2 ज‍िलों बढ़ा द‍िया गया है.

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि रामचंद्र जी की तुलना हम किसी से भी नहीं कर सकते हैं. जब मंत्री थे, उस समय लोगों का काम करा देते थे तब लोग मेरा पैर छूते थे. मेरे मना करने के बावजूद भी लोग नहीं मानते थे. लोग कहते थे कि हमारे यहां परंपरा है. आप हमारे लिए भगवान हैं. आप हमारे प्रभु हैं. क्या मैं भगवान बन गया. बीजेपी वालों के ऊपर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि महंगाई वह बढ़ा रहे हैं. हम उनके खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे हैं. बेरोजगारी वह बढ़ा रहे हैं. हम उनके खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे हैं.

कांग्रेस नेता पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह ने कहा कि जो कोर्ट में आरक्षण को लेकर साक्ष्य रखे गए हैं. साक्ष्यों के आधार पर ही कोर्ट ने निर्णय किया है. सरकार की मंशा इसमें साफ नहीं दिख रही है. किसान नेता पूनम पंडित ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी जगह-जगह जा रहे हैं. यह देश को जोड़ने, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई है. यह उन लोगों की लडाई है, जिन्हें इंसाफ नहीं मिलता है. यह 731 उन किसानों की सहादत और एमएसपी की लड़ाई एकता और भाईचारे के बरकरार रखने की है. इस भारत जोड़ो यात्रा का राजनीति से चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. सरकार इस यात्रा को लेकर भयभीत है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोगों का भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक ही दो लोगों की चलती है. बाकी एमएलए और एमपी बहुत परेशान हैं.



यह भी पढ़ें- भारत की मूल भावना पर प्रहार हो रहा है :खड़गे

Last Updated : Dec 28, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.