बुलंदशहर : जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की गांव के ही एक युवक के साथ घर से फरार हो गई. जब किसी तरह वह मिली, तो उसके परिवार के दो बुजुर्गों ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने लड़की के प्रेमी और हत्या करने वाले परिजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आहार थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बुजुर्गों पर अपने ही परिवार की नाबालिग लड़की की हत्या करने का आरोप है. दरअसल, 23 अप्रैल को 15 वर्षीय लड़की घर से नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज दरावर में यह कह कर गई थी, कि वह पढ़ने जा रही है. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. नाबालिग की मां ने 27 अप्रैल को थाना आहार पर इसकी लिखित सूचना दी कि उनकी लड़की को गांव के ही कैलाश उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.
पुलिस ने इसके तहत मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने मंगलवार को कैलाश को गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ में उसने बताया कि 23 अप्रैल की शाम को कैलाश के परिजनों ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया था.
पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन शुरू की तो सबसे पहले रिश्ते में नाबालिग लड़की के दादा लगने वाले भोलू और खरगा को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी आन-बान और शान के लिए लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलाकर उसके अवशेष गंगा में प्रवाहित कर दिए.
पुलिस के मुताबिक लड़की कैलाश के साथ शादी करना चाहती थी. बदनामी होने के कारण परिवार के दोनों बुजुर्गों ने लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी. मामले में सम्मिलित तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.