बुलंदशहर: पुलिस को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस के मुताबिक 25- 25 हज़ार के इनामी एक महिला और उसके बेटे को पुलिस ने धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों पर काफी समय से ये पुरस्कार घोषित था और दोनों ही हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे.
काफी समय से थे फरार
- बुलंदशहर में सोमवार को स्वाट टीम द्वारा तीन साल से फरार अपराधियों को पकड़ा गया है.
- नरसेना थाना क्षेत्र में तीन साल पहले एक हत्या की घटना में दोनों अभियुक्त थे, जो कि रिश्ते में मां बेटे हैं.
- इन दोनों पर ही 25 -25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था.
- गिरफ्तार अभियुक्त कौशल्या और उसका बेटा रमेश बावरिया थाना नरसेना के बंशीबागर के रहने वाले हैं.
- दोनों मां-बेटे काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे.
ये भी पढ़ें: बिना महिला पुलिस के दबिश डालना दारोगा को पड़ा भारी, छेड़छाड़ का लगा आरोप
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि 10 मई 2016 को अभियुक्त सुंदर कौशल्या दीपक और रमेश द्वारा अपने ही गांव के संजय पुत्र शेरपाल के साथ मारपीट करते हुए चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में थाना नरसेना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें धारा 323, 324, 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम को लगाया गया था.
टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है.अभियुक्त 3 वर्षों से लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 7 अक्टूबर 2018 को ही 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था. इसके बावजूद भी ये दोनों मां- बेटे पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: जेल में निरुध्द जीतू फौजी समेत सात आरोपियों को मिली जमानत
तीन साल से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में लगातार प्रयास कर रही थी, जबकि पिछले साल इन दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
-सन्तोष कुमार सिंह, एसएसपी