बुलंदशहर : गुलावठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पीर खां में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने नगर पालिका चेयरमैन के घर के बाहर फायरिंग शुरू कर दी. इससे चेयरमैन और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए. चेयरमैन के भतीजे के पैर में गोली लग गई. अन्य परिजनों को भी छर्रे लगे हैं. फायरिंग व पथराव से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई है. घायल भतीजे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
क्या है पूरा मामला
मोहल्ला पीर खां में नगर पालिका अध्यक्ष कालेखां कुरैशी का भतीजा अदनान शाम करीब 7:30 बजे अपने घर में दूध लेकर जा रहा था. रास्ते में ही कुछ लोग घात लगाए बैठे हुए थे. इस दौरान आरोपियों ने अदनान को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. अदनान ने शोर मचाया तो मौके पर चेयरमैन कालेखां कुरैशी व चेयरमैन के परिजन हनी फूफाजी, यूनिस, रिहान पुत्र हनीफ आदि आ गए. बीच बचाव करने पर हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी. इस दौरान चेयरमैन के भतीजे अदनान के दोनों पैरों में गोली लगी. वहीं चेयरमैन कालेखां कुरैशी, रिहान व हनी छर्रे लगने से घायल हो गए. इसके बाद आरोपियों ने चेयरमैन की कोठी पर गोलियां चलाई व पथराव भी किया .
प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
पालिकाध्यक्ष कालेखां कुरैशी ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा हमलावर थे. भतीजे अदनान के दोनों पैरों में लगी है. एक गोली पैर से निकल गई. चेयरपर्सन कालेखां कुरैशी सीएचसी में अपने भतीजे की हालत देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. बीच-बचाव की कोशिश में पालिकाध्यक्ष के भी हाथों में छर्रे लगे हैं. उनके परिवार के लोगों ने घर में भागकर अपनी जान बचाई.