बुलंदशहर: जिले में बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी जोरों पर कर रही हैं. शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में जीत दिलाने का आह्वान किया. हालांकि अभी भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं चुनाव के लिए अभी अधिसूचना भी नहीं जारी की गई है.
अशोक कटारिया ने कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी कोई चेहरा नहीं, बल्कि कमल का फूल होता है. वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी कार्यकर्ताओं को लोगों से संवाद करने को कहा. भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक विरेंद्र सिरोही के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. माना जा रहा है कि दिवंगत विधायक के परिवार के किसी सदस्य को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी.