बुलंदशहर: जिले के नुमाइश मैदान में मेला सजना शुरू हो गया है. यहां कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यह प्रदर्शनी पूरे एक माह तक यहां चलेगी, जिसमे अलग-अलग विधाओं के कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. आज मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम इसका उद्घाटन करेंगी.
कई नामचीन कलाकारों को किया गया आमंत्रित
प्रदर्शनी में इस बार जिला प्रशासन ने कई नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया है. बुलंदशहर महोत्सव के नाम से जिला प्रशासन ने इस बार काफी कुछ अलग करने की कोशिश की है.
मालिनी अवस्थी, उदित नारायण और कैलाश खेर भी आएंगे नजर
6 मार्च से 5 अप्रैल तक जनपद की सामाजिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहचान को बनाये रखने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आपको बता दें कि महोत्सव में विशेष तौर से कत्थक में पदम श्री सोमनाथ नारायण, पदम भूषण उदित नारायण, कवि सम्मेलन के लिए अनामिका अंबर, बॉलीवुड नाइट के लिए जुबिन नौटियाल, लाफ्टर शो के लिए सुनील पाल, राजन श्रीवास्तव, मुशायरे के लिए कलीम कैसर, बॉलीवुड नाइट के लिए पदम श्री कैलाश खेर, गायन के लिए पदम श्री मालिनी अवस्थी, संगीत के लिए आशीष मित्तल को पहले ही अलग-अलग तरीख में आने के लिए कहा गया है. इन सभी कलाकारों के सभी कार्यक्रम यहां तय हो चुके हैं. इस प्रदर्शनी में यह सभी अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे.
नुमाइश ग्राउंड में रौनक दिखने लगी है, चहल-पहल भी यहां काफी बढ़ गयी है. वर्तमान समय में देश कीअनेकता में एकता बढ़ाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था हेतु सम्मिलित कर संपूर्ण भारत की छवि को जनपद में प्रदर्शित करने का प्रयास है.
सुधीर कुमार रुंगटा, सीडीओ