बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक कैंटर गाड़ी में हरियाणा राज्य से अवैध रूप से शराब लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहनों को और अधिक सतर्कता के साथ चेक करने लगे. कुछ समय बाद एक कैंटर गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रुकने के लिए इशारा किया गया. कैंटर चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे रोककर खिड़की खोल कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने धर दबोचा.
पढ़े:-EMU ट्रेन से तस्करी का खुलासा, भारी मात्रा में शराब बरामद
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र का है.
- जहां पुलिस ने शराब से भरी कैंटर गाड़ी को पकड़ा है.
- पुलिस ने कैंटर से 502 पेटी शराब बरामद किया.
- पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है.
- एक सप्ताह पूर्व भी करिब 50 लाख मूल्य की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब जिले में पकड़ी गई थी.
- पूछताछ में यह सामने निकल कर आया कि वो दारू यूपी के रास्ते बिहार में ले जाई जा रही थी.