बुलंदशहर: प्रवासी मजदूरों का जिले में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. राजस्थान और पंजाब से बुलंदशहर के प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब डिपो की बस बुलंदशहर पहुंची. यात्रियों को बुलंदशहर रोडवेज स्टैंड पर घंटों बैठना पड़ा. इसकी वजह से यात्रियों में काफी रोष देखने को मिला. सभी को थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.
यात्रियों को कई घंटों तक बस स्टैंड पर बैठना पड़ा
जिले में पिछले कुछ दिनों से प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. पिछले कई दिन से लगातार हजारों की संख्या में लोग बुलंदशहर पहुंच रहे हैं. बुधवार सुबह करीब 4 बजे राजस्थान और पंजाब से प्रवासी मजदूर बुलंदशहर पहुंचे. सभी यात्रियों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था की गई थी. वहीं मजदूरों ने बस स्टैंड पर अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको बस अड्डे पर घंटों बैठाया गया.
राजस्थान और पंजाब से प्रवासी मजदूर बुलंदशहर पहुंचे. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
-संजय सिंह, एसडीएम