बुलंदशहरः कृषि कानूनों के विरोध में जहांगीराबाद नगर के रामलीला बड़ा मैदान में गुरुवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर जुबानी तीर चलाये. जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत हुआ दाढ़ी-शाल का शृंगार, अबकी बार करेंगे सत्ता से बाहर. जयंत चौधरी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम योगी जिस वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की बात करते हैं, उसका तो पता नहीं. लेकिन हर जनपद में अपराध कितना बढ़ा है, वो सब देख रहे हैं. मोदी स्टेडियम पर चुटकी लेते हुए जयंत बोले कि स्टेडियम का एक छोर अडानी है और दूसरा अंबानी.
भाजपा समर्थकों पर तंज कसते हुए जयंत ने कहा कि कुछ लोगों को बताओ कि ट्रेन का किराया दो गुना हो गया है तो वो बोलते हैं कि ठीक ही है ट्रेन में भीड़ कम होगी. पेट्रोल महंगा हो गया तो वो भी अच्छा है, क्योंकि लोग साइकल चलाएंगे और पैदल चलेंगे. गैस महंगी होगी तो लोग कम इस्तेमाल करेंगे. मोदी जी ने किया है तो ठीक ही किया होगा कहने वाले लोगों लोगों का कुछ नहीं हो सकता.
किसानों में भरा जोश
किसानों में जोश भरते हुए जयंत बोले कि ऐसी कोई लाठी नहीं बनी जो किसानों को लग सके. जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे, नहीं तो हम सरकार को ही सत्ता से बाहर कर देंगे. हमारी लड़ाई खेत खलिहान की है, जबकि उनकी अडानी-अंबानी की, और अब खुलकर नजर आता है. जयंत ने कहा कि मंडी सिमिति का गठन भी उनके दादा चौधरी चरण सिंह के शाशनकाल में ही हुआ था.