बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश जल निगम के कार्यरत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने वेतन, पेंशन, सेवानिवृत्त सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जल निगम के कर्मचारियों ने बताया कि वित्तीय स्थिति दयनीय होने के कारण संविदा पर नियुक्त सलाहकार, ओएसडी, अधिकारियों और कर्मचारियों की संविदा नियुक्तियों को तत्काल समाप्त कर देना चाहिए.
कर्मचारियों ने मांग की कि जल निगम में मृतक आश्रितों के परिवारीजनों की जल्द नियुक्ति की जाए, गुस्साए जल निगम कर्मचारियों ने बताया कि पिछले चार महीने से जल निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम से दिए ज्ञापन में कहा है कि मुख्यमंत्री इस तरफ गंभीरता से ध्यान दें.
कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश में 4100 से अधिक ऐसे कर्मचारी हैं जो कि समय से वेतन नहीं पा रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि देश में कोरोना काल चल रहा है वो अपनी समस्याओं को सभी को अवगत करा रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी समस्या को समझने वाला नहीं है. कर्मचारियों ने अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं.