बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बारहवीं के परीक्षा परिणामों में बुलंदशहर की इकरा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. कक्षा दसवीं में भी इकरा ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया.
- बुलंदशहर में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप 10 में से 6 पर लड़कियों ने बाजी मारी है,
- दिव्यांशी शर्मा ने जिले में पहले स्थान पर अपना परचम लहरा दिया.
- वहीं राजकीय कन्या विद्यालय की छात्रा इकरा सैफी ने जनपद में दूसरे नंबर पर स्थान पाया है.
- इकरा को दिव्यांशी शर्मा के मुकाबले सिर्फ एक नंबर कम प्राप्त हुआ है.
- इकरा सैफी ने 500 अंकों में से 431 अंक हांसिल कर 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
- दिव्यांशी 432 अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बन गईं.
क्या कहना है इकरा के पिता का
- इकरा के पिता जाकिर सैफी शहर में रंग-रोगन और पेंट्स की दुकान चलाते हैं.
- उन्होंने बताया कि वो खुद सिर्फ आठवीं तक पढ़े हुए हैं जबकि इकरा की मां दसवीं पास हैं
- उन्होंने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं और इकरा घर में अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं.
- इकरा की मेहनत की वजह से उन्हें खुद पर गर्व हो रहा है.
गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाना चाहती हैं इकरा
- ईटीवी भारत से बात करते हुए इकरा ने बताया कि हाईस्कूल में भी उसने जनपद में 89 फीसदी अंक प्राप्त किए थे और उस वक्त उसकी जिले में तीसरी रैंक आई थी.
- इकरा अपनी सफलता का श्रेय अपने अम्मी-अब्बू और गुरुजनों को देती हैं.
- उनका कहना है कि वो छोटे निर्धन बच्चों को पढ़ाने के लिए भविष्य में अध्यापिका बनना चाहेंगी.
- इस खुशी से इकरा के परिवार में खुशी का माहौल है.