बुलंदशहरः जिले में तैनात महिला आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा न सिर्फ अपराध और अपराधियों के प्रति, बल्कि गरीब विधवा महिला के प्रति भी संजीदा दिखीं. महिला आईपीएस की सजगता और लगन की वजह से झोपड़ी में अंधेरे में रह रही विधवा महिला को बिजली का कनेक्शन मिल गया. इतना ही नहीं अनुकृति शर्मा ने विधवा महिला के बिजली कनेक्शन का भुगतान भी खुद ही किया है.
आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत महिला और बच्चियों की चौपाल लगाई थी. चौपाल में बुजुर्ग विधवा महिला नूरजहां ने पैसे न होने की वजह से झोपड़ी में बिजली कनेक्शन न होने की बात कही थी. बुजुर्ग महिला ने झोपड़ी में बिजली कनेक्शन कराने की प्रार्थना आईपीएस अनुकृति शर्मा से की गई. इसके बाद मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्ध महिला के घर बिजली कनेक्शन कराया गया.
सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि दिनांक 26 जून को वह और अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सक्सेना खेड़ी गांव पहुंचकर बिजली विभाग से संपर्क किया. इसके बाद महिला के घर पर कनेक्शन कराया गया और पंखा भी दिया गया. घर में बिजली आने से नूरजहां का चेहरा खिल गया. पुलिसकर्मियों ने खुद ही बोर्ड और पंखा लगाकर महिला को उसके बारे में बताया. इसके बाद नूरजहां ने सभी को मिठाई खिलाकर खुशी बांटी. नूरजहां व लोगों ने सहायक पुलिस अधिक्षक अनुकृति शर्मा व बुलन्दशहर पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की. वहीं, सहायक पुलिस अधिक्षक अनुकृति शर्मा द्वारा किया गया यह काम पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ेंः Sitapur News: जीवन लीला समाप्त कर रही महिला की पुलिस ने बचाई जान