बुलन्दशहरः गांव-गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय डाक सेवा के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की स्थापना पिछले साल सितंबर माह में की थी. लोग डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्हें सरकार की ये योजना पसंद आ रही है. यहीं वजह है कि 20 हजार से भी ज्यादा खाताधारक एक साल में यहां जुड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: परिवार पालने के लिए बेटी ने छोड़ी पढ़ाई, नहीं मिल रहा सरकारी सुविधाओं का लाभ
सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी हो या फिर स्टूडेंट्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप या किसान को मिलने वाली पेंशन या फिर कोई और अनुदान राशि महकमे के जिम्मेदार लागातार आमजन से कनेक्ट हो रहे हैं और गांवों तक पहुंच बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
महकमे के जिम्मेदार अपनी सेवाओं से लोगों को अवगत कराने का लगातार प्रयास कर रहे है. जिले में सभी बैंक की कुल 263 ब्रांच हैं, जबकि एक सितंबर से 31 दिसम्बर तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की जिले में 335 ब्रांच खोली जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- कश्मीर के हालात से चिंतित हैं व्यापारी, कहीं फीकी न पड़ जाए सेब की मिठास
दुकानदार मंगू सिंह ने बताया कि वह 25 साल से चाय की दुकान चला रहे हैं. इस बीच न जाने कितने रजिस्टर और बही खातों में उन्होंने उधारी का हिसाब लिखा, लेकिन अब उन्हें डिजिटल समझ है और वे अब अपने खाते में चाय के पैसे लेते हैं और इसे सुविधाजनक मानते हैं.
मुख्य डाक अधीक्षक केएस यादव ने कहा कि लगातार जिले में तमाम कार्यशालाओं और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सरकारी विभागों का भी उन्हें इसमें सहयोग मिल रहा है. आईपीपीबी के तहत बैंकिंग की सारी सुविधाओं का लाभ आप घर बैठे भी ले सकते हैं. ये देश का पहला बैंक है जहां घर बैठे ही सभी सहूलियतें उपलब्ध हो सकती हैं.